Buxar News: शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण डेरा शिवपुर दियर मठिया से रविवार को बियर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:00 PM
an image

चक्की. चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण डेरा शिवपुर दियर मठिया से रविवार को बियर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि पुलिस शिवपुर दियर मठिया के पास संध्या गस्ती कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक युवक हीरो स्प्लेंडर बाइक से आ रहा था. बाइक के पीछे बोड़ी में कुछ बांधा गया था. पुलिस ने सक के आधार पर युवक को रोककर बाइक की तलाशी लेने लगी. इस दौरान जब बोड़ी को खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में (दो पेटि केन बियर) पाया गया. उन्होंने बताया कि किंग फिशर केन बियर प्रत्येक 500 एमएल के 72 पीस पाय गया. इसके बाद मौके से तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वहीं बाइक भी जब्त कर ली गई. उनके द्वारा बताया गया कि तस्कर की पहचान सुनील कुमार यादव, पिता हरेंद्र यादव, ग्राम रंगी डेरा, थाना चक्की के रूप में हुई है. जिसे शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेज दिया गया

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version