संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं का समाधान

जिले के आठ प्रखंडों बक्सर सदर, चौगाईं, ब्रह्मपुर, सिमरी, राजपुर, डुमराव, नवानगर एवं इटाढी के 16 स्थानों पर दो पालियों में जीविका ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 18, 2025 10:20 PM
an image

बक्सर. जिले के आठ प्रखंडों बक्सर सदर, चौगाईं, ब्रह्मपुर, सिमरी, राजपुर, डुमराव, नवानगर एवं इटाढी के 16 स्थानों पर दो पालियों में जीविका ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक विकास के लिए कई तरह की योजनाओं को चला रही है. इससे महिलाओं का शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर एक कदम विकास की गति को और तेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण है. बिहार सरकार की योजनाओं से संबधित लीफ्लेट्स वितरित कियेजा रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी दिया जा रहा है. सशक्त महिला, समृद्ध समाज के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार की योजनाओं में महिला सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2006 में जीविका, पंचायत 2007 में जगर निकायों में महिलाओं के लिये 50% आरक्षण, सशक्त महिला निर्भय समाज योजना के तहत 2013 से पुलिस में महिलाओं के लिये 35% आरक्षण का प्रावधान किया गया जिससे पुलिस में महिलाओं की संख्या के मामले में सरकारी नौकरियों में आरक्षण से हौसलों को उड़ान मिली. शिक्षक नियुक्ति में वर्ष 2006 से महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जा रहा है. वर्ष 2016 से सभी सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से बेटियों को संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबन को एक नया आयाम मिल रहा है. 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिसका नाम जीविका दिया गया. जीविका जुड़कर राज्यभर में महिलाएं अपने परिवार में स्वावलंबी बनी. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से कई महिलाएं अपना और अपने आसपास की महिलाओं का जीविकोपार्जन संभव कर रही है. संवाद के दौरान महिला संवाद जागरूकता वाहन के डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर आधारित 45 मिनट की कुल 3 फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं. फिल्मों में राज्य सरकार की तरफ से क्रियान्वित महिला आरक्षण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका, नशामुक्ति अभियान, बाल-विवाह, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन आदि को प्रदर्शित किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की आकांक्षाओं तथा समस्याओं को साझा किया. महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर समाधान हेतु कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version