बक्सर. पीसीडीए इलाहाबाद के कैंपस में पीसीडीए इलाहाबाद डॉ संदीप सरकार के देखरेख में पेंशनर कैंप सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉक्टर मयंक शर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से पहुंचे हुए पेंशनर्स वीर नारियां व बच्चे जिनके मां-पिता नहीं हैं, वैसे सभी को सम्मान के साथ उनके पेंशन और एरियर दिया गया. इस क्रम में जिले के काफी पीड़ित पेंशनर्स वीर नारियां पहुंची थी. जिन्हें लाभ मिला. संदीप सरकार ने बताया की लगभग 14000 बैंक से पेंशन ले रहे पेंशनरों को स्पर्श के माध्यम से सभी को माइग्रेट करके पेंशन देने की योजना बनी तब से लगभग 32 लाख पेंशनर को पीसीडीए इलाहाबाद के तरफ से पेंशन और एरियर का भुगतान किया जा रहा है. लगभग 6 लाख 50 हजार लोगों का डॉक्यूमेंट का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पा रहा था, उसके बावजूद पीसीडीए और स्पर्श के कर्मचारी और अधिकारियों ने दिन-रात कठिन परिश्रम करके लगभग 5 लाख लोगों का डॉक्यूमेंट सही कर लिया है और बाकी बचे हुए लोगों का भी जल्द सुधार लिया जायेगा. इस कड़ी में बक्सर भी अछूता नहीं रहा और बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर के तरफ से भेजे गये सारे डॉक्यूमेंट और आवेदन के ऊपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को पेंशन और एरियर का भुगतान हुआ. इस कार्य के लिए लाइजन ऑफिसर मनोज सिंह के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हो सका. संघ के अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने पीसीडीए इलाहाबाद डॉ संदीप सरकार और लाइजन ऑफिसर मनोज सिंह को धन्यवाद करते हुए अपने बक्सर के पेंशनर के कार्यों को गिनाते हुए बताया कि नायक टीएस विपिन बिहारी सिंह, सुमित्रा देवी स्व सूर्यनाथ राम की पत्नी ग्राम चक्की, श्यामला देवी स्व राम सिंहासन सिंह की पत्नी ग्राम मांझरिया, कबूतरी देवी पत्नी स्व पुर्नवासी राम, ग्राम चक्की, सिपाही मदन चौबे ग्राम अहिरौली इनका हवलदार का पेंशन फिक्स हुआ और एरियर लंबित है. सूबेदार जगदीश सिंह ग्राम नवानगर, बोधि देवी पत्नी स्व. हीरा लाल ग्राम चक्की इनका फैमिली पेंशन शुरू कराया गया. चंद्र प्रकाश पाठक डुमरांव इनका पेंशन हवलदार एमएसीपी के अनुसार फिक्स करा कर पीछे का एरियर का भुगतान किया गया. इस कड़ी में अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने संघ के पेंशन डायरेक्टर राज बली सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे 24 घंटा किसी भी पेंशनर का कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें