Buxar News: अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड में राजपुर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
शनिवार को राजपुर प्रखंड के अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड के मामले में अंतत: राजपुर के निर्वतमान थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर मंगलवार को निलंबन की गाज गिर गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 27, 2025 9:12 PM
बक्सर
. शनिवार को राजपुर प्रखंड के अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड के मामले में अंतत: राजपुर के निर्वतमान थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर मंगलवार को निलंबन की गाज गिर गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने दी. गौरतलब है कि बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अनुशंसा पर डीआइजी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. जबकि सोमवार की देर शाम राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था. इनके उपर अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड में आरोपितों की मदद करने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया था. घटना के दिन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पीड़ित परिवार के सदस्यों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
मुख्य आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी, कोर्ट से छह लोगों के खिलाफ वारंट किया जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .