CM Nitish: बिहार में बनेगा एक और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीएम नीतीश ने बक्सर को दिया 476 करोड़ का तोहफा

Sports Complex in Bihar: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के चौथे चरण के दौरान शनिवार को बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले में विकास के कामों निरिक्षण किया और कई बड़ी घोषणाएं की.

By Paritosh Shahi | February 15, 2025 6:28 PM
an image

Sports Complex in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में आज बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. यहां उन्होंने 73 विकासात्मक योजनओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके तहत 350.13 करोड़ रूपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन तथा 125.89 करोड़ रूपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला अंतर्गत सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना, केशवपुर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. इसकी लागत 202.70 करोड़ रूपये है. इस बहुग्रामी पेयजल आपूर्ति प्लांट के शुरू हो जाने से सिमरी प्रखंड के 214 वार्डों में स्थित 38780 घरों में आर्सेनिक मुक्त शुद्ध गंगा जल की आपूर्ति पेयजल के रूप में होगी.

बक्सर को क्या-क्या मिला

सीएम नीतीश ने आज बक्सर में ज्योति चौक से बक्सर गोलम्बर पथ का चौड़ीकरण, बक्सर-कोईलवर तटबंध का कालीकरण एवं सड़क निर्माण कराने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने काँव नदी पर मलई बराज का काम, आई.टी.आई मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ संगीत महाविद्यालय की स्थापना कराने की भी घोषणा की. सीएम ने यहां राष्ट्रीय उच्च पथ-922 से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर एवं बाजार तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण का काम, बक्सर शहर में प्रेक्षागृह का निर्माण, भोजपुर सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण काम, बड़ी मस्जिद से सेन्ट्रल जेल तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम, धनसोई बाजार बाईपास पथ का काम, बक्सर के बक्सर सदर, सिमरी, चौसा, चौगाई एवं केसठ प्रखंडों में नये प्रखंड सह-अंचल कार्यालय भवनों के निर्माण कराया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जीविका दीदियों से क्या बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे बिहार में जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं. जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कई जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूह के कामों को देखा था. बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी. वर्ष 2005 में जब बिहार में हमलोगों की सरकार बनी, तब हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार करने का निर्णय लिया. इसके लिये वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर पूरे बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया गया. हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका किया और इससे जुड़ने वाली महिलाओं को जीविका दीदी कहा. उस समय की केंद्र सरकार ने हमलोगों के इस काम से प्रेरित होकर देश भर में आजीविका नाम से इसे शुरू किया. हम बिहार में जहां कहीं भी जाते हैं जीविका दीदियों से जरूर मिलते हैं. अब हमलोग बिहार के शहरी क्षेत्रों में भी जीविका समूह का गठन करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बनने जा रहा है एक और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश का ऐलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version