Buxar News: खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ समापन

22 मई से 24 मई तक चले उक्त प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 24, 2025 9:33 PM
an image

चौसा . बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज और प्रोत्साहन हेतु संचालित “मशाल 2024 – बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम ” के अंतर्गत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ. 22 मई से 24 मई तक चले उक्त प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. तीन दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, रस्साकशी सहित अन्य पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं. बच्चों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समापन समारोह का आयोजन शनिवार को आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव उपस्थित हुए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में अपार खेल प्रतिभा है. आवश्यकता है केवल उचित दिशा, अवसर और मार्गदर्शन की. मशाल 2024 जैसे कार्यक्रम राज्य सरकार की दूरदर्शिता का प्रतीक हैं, जो बच्चों को आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं.” उन्होंने विजेताओं को मेडल, टी-शर्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर संकुल समन्वयक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मियों, खेल प्रशिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version