Buxar News: शहादत को सलाम: सुनील सिंह की पत्नी को राज्य सरकार ने दी 50 लाख की सहायता
ख्यमंत्री वीरता सहायता योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:26 PM
चौसा.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की सीमा पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह की पत्नी सुजाता देवी को राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वीरता सहायता योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. सहायता राशि सोमवार को वीरांगना के घर पहुंचे प्रभारी अंचल पदाधिकारी उद्धव मिश्रा एवं जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीशचंद्र पांडेय द्वारा सौंपी गयी. अधिकारियों ने शहीद की पत्नी को यह आश्वासन भी दिया कि सरकार हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है.
गौरतलब हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमला के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवलदार सुनील कुमार सिंह की तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी बॉर्डर पर थी. 9 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान 6 जून को वे वीरगति को प्राप्त की. उनके बलिदान से न केवल उनका गांव, बल्कि समस्त क्षेत्र शोकाकुल है, वहीं उनके अद्वितीय साहस और समर्पण पर सभी को गर्व है. चेक सौंपते हुए सीओ ने कहा कि राज्य सरकार उन सभी रणबांकुरों के परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ी है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. यह 50 लाख रुपये की सहायता मात्र एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि शहीद के अमर बलिदान को सम्मान देने की एक विनम्र कोशिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .