छात्रावास खाली कराने गयी पुलिस तो छात्रों ने किया हंगामा

शहर के कोइरपुरवा स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास को खाली कराने गये प्रशासनिक पदाधिकारियों का छात्रों ने जमकर विरोध किया.

By AMLESH PRASAD | July 9, 2025 9:55 PM
an image

बक्सर. शहर के कोइरपुरवा स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास को खाली कराने गये प्रशासनिक पदाधिकारियों का छात्रों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान वे हंगामा करते हुए अपना विरोध जताने लगे. लेकिन पदाधिकारियों ने काफी धैर्य का परिचय देते हुए छात्रावास को खाली करा दिया. इस दौरान छात्रावास में अवैध तरीके से रहने वाले आधा दर्जन छात्र भी चिन्हित किए गये. जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस टाउन थाना ले गयी. कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास को खाली कराने के लिए पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन उसमें रहने वाले छात्र जमे हुए थे. सो इससे पहले भी एक दिन सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छात्रावास में जाकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया था. बावजूद छात्रावास छोड़ने को छात्र तैयार नहीं थे. उसी क्रम में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार व सदर एसडीपीओ धीरज कुमार सदलबल पहुंचे और छात्रों से छात्रावास खाली करने को सलाह दिए. परंतु कतिपय छात्र भड़क गये और हंगामा करने लगे. हालांकि एसडीओ ने मामले को समझाबूझाकर सलटा दिया और हॉस्टल खाली कराने में कामयाबी मिल गयी. इस दौरान छानबीन की गई तो उसमें अनाधिकृत्त रूप से ठहरी एक लड़की समेत कुल छह छात्रों की पहचान हुई. जिनमें मुफ्फसिल थाना के नुआंव निवासी जगदीश राम का पुत्र सुरेश राम, उसी थाना के पवनी निवासी हरिहर राम का पुत्र राजीव रंजन, धनसोई थाना क्षेत्र के सेरिया निवासी ऋषिमुनि राम का पुत्र विजय कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी निवासी राजेश राम का पुत्र राहुल कुमार, राजपुर थाना के हेठुआं निवासी रंगनाथ राम का पुत्र कृष्णा कुमार शामिल हैं. इसके अलावा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव के हरिशंकर राम की पुत्री अंशु कुमारी को भी थाना लाकर महिला हेल्प डेस्क को सौंपा गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी से बांड भरवाकर छोड़ दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version