बक्सर में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन ने दिया धोका, पटना-डीडीयू रेल लाइन पर परिचालन रुका
पंडित दीन दयाल उपाध्याय -पटना रेल मार्ग पर जमानिया रेलवे स्टेशन के पास गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण सुबह आठ बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप है.
By Anand Shekhar | January 12, 2025 1:20 PM
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना रेल मार्ग पर रविवार सुबह ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. यह घटना बक्सर के जमानिया रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां इंजन फेल होने के कारण सुबह से ही ट्रेनों का परिचालन बाधित है. रेलवे के अधिकारी और तकनीशियन मौके पर पहुंच गए हैं और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं.
परिचालन ठप होने से यात्री परेशान
ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण सुबह 8 बजे से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर जहां-तहां खड़ी हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेल यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ रहा है.
तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए मौके पर दूसरा इंजन भेजा गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. इसके बाद मौके पर डीजल इंजन बुलाया गया. लेकिन परिचालन अभी तक बहाल नहीं हो पाया है. रेलवे के अधिकारी समस्या के समाधान में जुटे हैं और तकनीकी टीम जल्द से जल्द परिचालन बहाल करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, स्थिति सामान्य होने में अभी कुछ और समय लग सकता है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .