Buxar News: ठनका गिरने से किशोर की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के बधार में आकाशीय बिजली गिरने से दोपहर बाद प्रेम जीवन राम के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार एवं माधव राम का 30 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार राम गंभीर रूप से झुलस गये.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 16, 2025 5:20 PM
feature

राजपुर

. थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के बधार में आकाशीय बिजली गिरने से दोपहर बाद प्रेम जीवन राम के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार एवं माधव राम का 30 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार राम गंभीर रूप से झुलस गये. जिन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी राजपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने किशोर अंकुश कुमार को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद अनंत कुमार राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद तेज आंधी आ गया. इस समय यह दोनों आम के बगीचे की तरफ आम चुनने के लिए जाने लगे. जैसे ही वह बगीचे के नजदीक पहुंचे तभी अचानक तीव्र मेघ गर्जन व आंधी का झोंका आया तभी यह दोनों आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए.उसी समय दोनों बेसुध होकर गिर पड़े. कुछ दूर पर मौजूद लोगों ने देखते ही जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. तुरंत घटनास्थल पर काफी की तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर की टीम ने तत्काल दोनों का इलाज शुरू कर दिया. मौत की खबर से आहत मृतक किशोर की मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए तत्काल मृतक के परिजन को मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह के तरफ से कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत सहायता राशि दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेंज दिया है. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने आमजनों को सुझाव देते हुए अपील किया की मौसम विभाग के तरफ से जारी अलर्ट के बाद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.कभी भी अचानक खराब मौसम होने पर वर्षा होने पर जो व्यक्ति जहां है. वही किसी मजबूत छत वाले घर के आसपास ठहर जाना चाहिए. किसी ऊंचे पेड़ या खाली जगह पर ना रुके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version