मामा के साथ नहाने गया किशोर गंगा में डूबा

नैनीजोर थाना क्षेत्र के बिहार गंगा घाट पर मामा के साथ शुक्रवार को स्नान करने गया 17 वर्षीय किशोर डूब गया. उसके मामा अभी घाट से दूर ही थे किशोर जल्दी नहाने के चक्कर में गंगा में प्रवेश कर गया.

By AMLESH PRASAD | June 13, 2025 10:54 PM
feature

ब्रह्मपुर. नैनीजोर थाना क्षेत्र के बिहार गंगा घाट पर मामा के साथ शुक्रवार को स्नान करने गया 17 वर्षीय किशोर डूब गया. उसके मामा अभी घाट से दूर ही थे किशोर जल्दी नहाने के चक्कर में गंगा में प्रवेश कर गया. नहाने दौरान किशोर गहरे पानी में चला गया. हादसे के बाद परिजनों में खलबली मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है. हालांकि देर शाम समाचार लिखे जाने तक गोताखारों को सफलता नहीं मिल सकी है. घाट पर परिजनों के अलावा आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. किशोर की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना भरौली गांव निवासी सिदेश्वर मिश्र पिता श्रीप्रकाश मिश्र के रूप में हुई है. उसे डूबता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक आस पास के मल्लाह बचाने की कोशिश करते, तब तक वह डूब गया. हादसे की जानकारी होते ही परिवार के सदस्य रोते-बिलखते पहुंच गये. मौके पर एसडीआरएफ की टीम शव को तलाश कर रही है लेकिन शव को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. राजद नेता के गोली मारने के मामले में अभी तक दर्ज नहीं की गयी प्राथमिकी ब्रह्मपुर. बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी पूल पर राजद नेता को गोली मारने की घटना के दूसरे दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकी है. यहां तक कि अभी तक इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज तक नहीं की है. जबकि सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला निवासी ददन आजाद बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे बगेन गोला थाना क्षेत्र के भदवर गांव से अपनी बहन के यहां से आ रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद भी बाइक चलाकर भाग निकले. राजद नेता को जिस तरह से घात लगाये अपराधियों ने हमला किया इससे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है. अब दिन के उजाले में भी उस रास्ते से गुजरते हुए लोग डर रहे हैं. इस मामले को खुलासा करने में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है़ क्षेत्र के लोगों की निगाहें बनी हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अभी पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version