नावानगर. सिकरौल थाना के ठोरा नदी में नहाने गया एक किशोर लापता हो गया है. परिजनों को आशंका है की नहाने के दौरान किशोर पानी मे डूब गया है.ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे से किशोर को ढूढा जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नही लगा है. सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार ने बताया कि तेतरहर निवासी दीपक वर्मा का 11 वर्षीय पुत्र अंश कुमार नहाने के दौरान गायब हो गया है. परिजनों ने आकर बताया है की नहाने के लिए गया था.जब काफी देर तक वह वापस नही आया तो परिजन खोजने घाट पर गये. घाट पर किशोर का कपड़ा और चप्पल मिला. जिससे नदी में डूबने की आशंका हुई है.आशंका पर किशोर का खोज बिन आरम्भ कर दिया गया है. पानी ज्यादा होने से ग्रामीणों को खोजने में हो रहे दिक्कत को देखते हुए गोताखोरों को बुलाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें