बक्सर. एक दिन पूर्व हुए राजू कुमार यादव हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें दस अज्ञात व चार व्यक्तियों को नामजद बनाया गया है. सभी आरोपित नयी बाजार मुहल्ला स्थित वार्ड संख्या-3 के रहने वाले हैं. शहर के नयी बाजार स्थित वार्ड संख्या-3 के निवासी मृतक राजू कुमार की हत्या 24 जुलाई की रात को हो गई थी. जिसकी जानकारी 25 जुलाई की सुबह मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी. मृतक के पिता वीरबल सिंह के बयान पर नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में रविन्द्र चौधरी के पुत्र राहुल कुमार, मंगरू सिंह यादव का पुत्र गुड्डू कुमार, हरेराम खरवार का पुत्र छोटू कुमार उर्फ पिंटू एवं मिलू चौधरी के एक नाबालिग पुत्र को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ घंटो बाद शुक्रवार को सभी आरोपितों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर ली. जिन्हे पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक के पिता द्वारा बयान में कहा गया है कि चारों नामजद आरोपितों के साथ अन्य दस लोग उसके घर पर पहुंचे और उनके पुत्र राजू कुमार को बुलाकर अपने साथ ले गए. ऐसे में साजिश के तहत आरोपितों द्वारा उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी. हत्या की सूचना शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा उन्हें दी गयी. नहीं हुई हथियार की बरामदगी जिस तमंचा से गोली मारकर राजू की हत्या की गयी है, उसकी बरामदगी करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. आरोपितों ने बताया है कि हथियार को उसने ठोरा नदी में फेककर ठिकाने लगा दिया है. उनकी निशानदेही पर ठोरा में हथियार की तलाश की गई, लेकिन नदी में पानी के उफान के कारण हथियार नहीं मिला. पुलिस अब पानी कम होने का इंतजार कर रही है, ताकि किसी तरह नदी से ढूंढ़कर कट्टा की बरामदगी की जाय. खेल-खिलवाड़ में चल गयी गोली बताया जाता है कि तीनों मित्र गुरुवार की रात में पार्टी मना रहे थे. उसी दौरान राहुल कुमार ने हथियार के बारे में मित्रों को बताया. इसके बाद वह किशोर वय के अपने चचेरे भाई से बोलकर घर से कट्टा को मंगाया. उसी दौरान शरारत व खेल-खेल में गोली चल गई और राजू के जबड़े में गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें