buxar news : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

buxar news : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित कार्यों के संबंध में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की गयी

By SHAILESH KUMAR | June 17, 2025 10:21 PM
an image

बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित कार्यों के संबंध में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की गयी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि वर्तमान में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्तूबर 2025 को 18 वर्ष आयु पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकता है. निर्वाचक सूची में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए NVSP पोर्टल/V.H.A VOTER HELP LINE APP पर आवेदन किया जा सकता है. बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से 17-19 आयु वर्ग के छुटे हुए युवा निर्वाचकों एवं महिला निर्वाचकों को अधिक से अधिक पंजीकरण के लिए डीएम द्वारा अनुरोध किया गया. बताया कि बीएलए की सूची को संधारित करने के लिए विभागीय स्तर पर एक नया पोर्टल URL:-https://ele.bihar.gov.in/blareport विकसित किया गया है. उक्त पोर्टल पर बीएलए की प्रविष्टि/संशोधन के लिए सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से राजनीतिक दलों द्वारा BLA-1 एवं BLA-2 की प्रविष्टि/संशोधन किया जायेगा तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, बक्सर को राजनीतिक दलों से प्राप्त BLA-2 की सूची एवं पोर्टल पर प्रविष्टि डाटा का मिलान कर अनुमोदन किये जाने के बाद उक्त सूची सार्वजनिक रूप से विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी. विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत 57.33 प्रतिशत से भी कम था. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में अधिक से अधिक निर्वाचकों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग के लिए उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version