चौसा. उत्तराखंड समेत यूपी के मैदानी भागों में हो रही तेज बारिश के कारण गंगा नदी के जल स्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी ने कर्मनाशा व गंगा नदियों के तटीय क्षेत्र के गांवों के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में डेढ़ मीटर से ज्यादा पानी बढ़ा है. कल तक चौसा महादेवा घाट की पक्की सीढ़ी के नीचे पानी था. मंगलवार की शाम तक सभी सीढ़ियां पानी में डूब चुकी हैं और नदी का पानी अब फैलने लगा है. अब भी गंगा का पानी तेज रफ्तार में बढ रहा है. गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ने से गंगा व कर्मनाशा नदी के किनारे बसे गांवों के लोग बाढ़ आने की संभावना से काफी भयभीत हैं. फिलहाल गंगा नदी के पानी का दबाव कर्मनाशा नदी में फैलने से बनारपुर गांव के पश्चिमोत्तर बस्ती के पास तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि गंगा व कर्मनाशा नदी के किनारे बसे चौसा, नरबतपुर, बनारपुर, सिकरौल, रोहिनीभान, तिवाय आदि गांव बाढ़ग्रस्त क्षेत्र माने जाते हैं. गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ने लगा है, जिससे खासकर कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों के लोगों में बाढ़ आने की चिंता सताने लगी है. हालांकि गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर पर प्रशासन की नजर है और एलर्ट मोड में है.
संबंधित खबर
और खबरें