केसठ. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न गांवों में विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत प्रखंड में 80 प्रतिशत प्रपन्न अपलोड किया जा चुका है. इसका मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं लवकुश सिंह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 27138 मतदाता है. जिन्हें प्रपत्र वितरण किया जा चुका है. वहीं 24278 यानी 90 प्रतिशत मतदाताओं से प्रपत्र संग्रह किया जा चुका है. इसके अलावा 21650 यानी 80 प्रतिशत मतदाताओं को अपलोड किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड में विभिन्न मतदान केंद्रों पर 26 बीएलओ एवं तीन सुपरवाइजर को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है. इसका रिपोर्ट जिला को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृत मतदाता, पलायन मतदाता एवं दोहरीकरण मतदाताओं को भी चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर दिया जायेगा. प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 179 पर बीएलओ लाल बाबू प्रसाद मतदाताओं को पावती देकर प्रपत्र संग्रह कर रहे हैं. वही 188 मतदान केंद्र संख्या पर बीेएलओ अजय कुमार विक्रांत मतदाताओं से प्रपत्र संग्रह कर रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं से आवश्यक कागजात लेकर पर पत्र लिया जा रहा है. मतदाताओं ने बताया कि आयोग के निर्देश पर निर्धारित कागजात दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें