buxar news : झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

buxar news : नगर के विभिन्न भागों में अलग-अलग समय पर हुई बारिश, पर किसानों को फायदा नहीं

By SHAILESH KUMAR | June 17, 2025 10:16 PM
feature

बक्सर. माॅनसून पूर्व नगर में अचानक दो बार अलग-अलग जगहों पर झमाझम बारिश से गर्मी में लोगों को राहत मंगलवार को मिली, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस किया है. घरों में अपेक्षाकृत उमस भरी गर्मी कायम है. लेकिन वातावरण में ठंढक महसूस की गयी. इसके साथ ही तामपान में गिरावट दर्ज की गयी है. बारिश के पूर्व तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं बारिश के बाद तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, मंगलवार को न्यूनतम तामपान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नगर में दो बार में दो विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई. नगर केे मध्य में 3 बजे के करीब झमाझम बारिश हुई. वहीं नगर के स्टेशन क्षेत्र में करीब 4 बजे झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण अपेक्षाकृत तापमान में कम राहत महसूस हुई है. नगर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. लोगों को मंगलवार की इस बारिश ने बड़ी राहत दी है. सुबह से ही आसमान में बादल एवं सूर्य की आंख मिचौली का खेल जारी रहा. दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के कारण लोगों ने राहत की सांस ली और गर्मी से जूझ रहे बच्चों, बुजुर्गों व कामकाजी लोगों को सुकून मिला. लोग मौसम के ठंडा होने से खुश नजर आये. हालांकि इससे किसानों को फिलहाल कोई लाभ नहीं मिला है. वहीं नगर के लोगों के लिए सड़क पर कीचड़ जैसा नजारा कायम हो गया है. वहीं कई गलियों की सड़कों पर पानी जमा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. अगर ऐसा हुआ तो यह किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था. मंगलवार की बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version