ट्रक में धक्का से शराब लदी कार के उड़े परखच्चे, ड्राइवर फरार

पुलिस से बचने के लिए शराब लदी कार लेकर भाग रहा ड्राइवर ट्रक में धक्का मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये.

By AMLESH PRASAD | May 17, 2025 9:28 PM
an image

बक्सर. पुलिस से बचने के लिए शराब लदी कार लेकर भाग रहा ड्राइवर ट्रक में धक्का मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये और उसके अंदर रखे शराब के कार्टन सड़क पर बिखर गये. पीछा कर रही पुलिस मौके पर पहुंच कुछ समझती इससे पहले अंधेरा का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया. कार से विदेशी ब्रांड की 34 कार्टन शराब बरामद हुई है. जिसकी कुल मात्रा 340 लीटर है. यह मामला शुक्रवार की रात नगर के बाइपास रोड का है. पुलिस शराब व कार को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते उतर प्रदेश से शराब लदी कार आने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और गोलंबर के आसपास अपना जाल बिछा दी. उसी क्रम में एनोवा कार पहुंची तो इशारा से कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर चकमा देकर बाइपास रोड की ओर कार को मोड़ दिया और तेज रफ्तार से भागने लगा और आगे से ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया. इसी बीच कार का पीछा कर रही पुलिस टीम भी पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस शराब व कार को कब्जे में लेकर थाना लायी. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जब्त कार के मालिक की पहचान की जा रही है. जिलाध्यक्ष पद से पदमुक्त करने की लगायी गुहार

बक्सर. लंबे अरसे से बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष पर बने रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से पदमुक्त करने की गुहार राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से लगायी है. इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन प्रभारी बिहार और प्रदेश अध्यक्ष बिहार को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं 25 सालों से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहा हूं और पार्टी को मजबूत करने का काम किया हूं. मगर मुझे बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए. मैं एक साधारण कार्यकर्ता के बतौर पार्टी का काम करता रहूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version