बक्सर. नगर पालिका उपचुनाव प्रचार का प्रचार गुरुवार को थम जायेगा. इससे पहले उम्मीदवारों ने मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए मतदान 28 जून को कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे उप चुनाव के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें उप मुख्य पार्षद व वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद के पद शामिल हैं. उप मुख्य पार्षद के छह व वार्ड पार्षद के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. दोनों पदों के मतदान के लिए इ-वोटिंग एप पर मतदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जून से 23 जून तक चली थी. शांति के साथ स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. बूथों के लिए मतदान कर्मियों की रवानगनी 27 जून को होगी. 42 वार्डों में बने हैं 136 मतदान केंद्र : बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 42 वार्डों में 136 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां क्षेत्र के मतदाता अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर उनकी किस्मत लिखेंगे. इसके अलावा तकरीबन 100 मतदाता पहली बार इ-वोटिंग के माध्यम से घर बैठे ऑन लाइन मतदान कर सकेंगे. निर्वाचन विभाग द्वारा इ-वोटिंग के लिए कुल 13,600 मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया था, जिसके खिलाफ 13,148 मतदाताओंं के अपना पंजीयन कराया है. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने किया विचार-विमर्श
संबंधित खबर
और खबरें