Buxar News : तेज धूप व गर्मी से बढ़ी लोगों की परेशानी, 41 डिग्री पर पहुंचा पारा

तेज धूप व गर्मी के चलते लोगों को एक तरफ जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कोरानसराय के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ रहा है.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:48 PM
an image

डुमरांव. तेज धूप व गर्मी के चलते लोगों को एक तरफ जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कोरानसराय के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ रहा है. जबकि मंगलवार को तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरानसराय के बिजली उपभोक्ता मोहन तिवारी, अजय तिवारी, वीर बहादुर उपाध्याय, रामदरश तिवारी, मनोज सिंह, रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सुबह धूप निकलने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ने लगती है. लोगों ने बताया कि इन दो तीन दिनों से गर्मी से जहां परेशानी बढ़ गयी है, जिसके कारण दिनभर तेज धूप से बचाव को लेकर लोग अपनेेे घरों के अंदर रहने को विवश हैं, तो वहीं बिजली की आंखमिचौनी का खेल भी शुरू हो गया है. बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि सुबह होते ही बिजली का आना-जाना लगा रहता है. मंगलवार को 12 बजे दिन से घंटों बिजली गुल रही, जबकि रात में भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत नहीं मिलती और छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्गों को भी बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version