डुमरांव. तेज धूप व गर्मी के चलते लोगों को एक तरफ जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कोरानसराय के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ रहा है. जबकि मंगलवार को तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरानसराय के बिजली उपभोक्ता मोहन तिवारी, अजय तिवारी, वीर बहादुर उपाध्याय, रामदरश तिवारी, मनोज सिंह, रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सुबह धूप निकलने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ने लगती है. लोगों ने बताया कि इन दो तीन दिनों से गर्मी से जहां परेशानी बढ़ गयी है, जिसके कारण दिनभर तेज धूप से बचाव को लेकर लोग अपनेेे घरों के अंदर रहने को विवश हैं, तो वहीं बिजली की आंखमिचौनी का खेल भी शुरू हो गया है. बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि सुबह होते ही बिजली का आना-जाना लगा रहता है. मंगलवार को 12 बजे दिन से घंटों बिजली गुल रही, जबकि रात में भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत नहीं मिलती और छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्गों को भी बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें