बक्सर. गरज व चमक के बीच हुई हल्की बारिश के दौरान ठनके की चपेट में आने से एक भेड़ पालक की जान चली गयी. यह घटना मंगलवार की शाम जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव के बधार में घटी. 32 वर्षीय मृतक विनोद पाल लोहंदी निवासी बबन पाल का पुत्र था. इसकी सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडेय सदलबल मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर घटना से अवगत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिये. जीविकोपार्जन के लिए विनोद पाल भेड़ पालन का धंधा करता था. वह प्रतिदिन की तरह अपनी भेड़ों को बधार में चरा रहा था. बूंदा-बांदी होने पर बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे चला गया. इसी बीच तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी और ठनका गिर गया, जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अजय पाल के परिवार में उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं. अचानक उनका सहारा छिनने से अनाथ बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिवार के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति की मौत से बच्चे अनाथ हो गये. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें