buxar news : मशाल गौरव यात्रा रथ पहुंचा बक्सर, हुआ भव्य स्वागत

buxar news : अपर समाहर्ता ने सभी खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन, बिहार में पहली बार खेलो इंडिया के तहत खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

By SHAILESH KUMAR | April 22, 2025 10:12 PM
feature

बक्सर. समाहरणालय परिसर बक्सर में राज्य स्तरीय टीम के पर्यवेक्षण में खेलो इंडिया टॉर्च टूर यात्रा को अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह द्वारा जिला प्रशासन बक्सर की ओर से स्वागत किया गया. अपर समाहर्ता बक्सर के द्वारा मशाल गौरव यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाया गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 दिनांक 4 से 15 मई 2025 तक बिहार में आयोजित किया जायेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अन्तर्गत बिहार के पटना, गया, भागलपुर, राजगीर एवं बेगूसराय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. 14 अप्रैल 2025 को टार्च टूर यात्रा मुख्यमंत्री, बिहार सरकार द्वारा एक अणे मार्ग, संवाद भवन, पटना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत् राज्य में खेल का बढ़ावा देना है. आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण हेतु सभी जिलों में टार्च टूर (गाड़ी भ्रमण) यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के सभी जिलों में यह यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई 2025 तक निरंतर जारी रहेगी और 2 मई की शाम तक पटना लौट जाएगी. अपर समाहर्ता बक्सर द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में पहली बार खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत् खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. यह अत्यंत ही गौरव की बात है. खेलो इण्डिया यूथ गेम के आयोजन होने से खेल-संस्कृति को नयी उर्जा प्रदान होगी. इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेगें, जो उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. सरकार द्वारा मेडल लाओ, नौकरी पाओ सहित अन्य खेल से जुड़ी नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इससे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. खेल जीवन को तनाव मुक्त बनाता है. खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत फुटबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, जिमनास्टीक, बैडमिंटन, हॉकी, जूड़ो, कबड्डी, टेनिस, बॉलीबॉल, वेट लिफटिंग, स्वीमिंग आदि खेल शामिल है. इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि एवं उनकी टीम के द्वारा बस पे लगाए गए लोगो एवं खेलो इंडिया से संबंधित वीडियो दिखाया गया. उक्त अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला परियोजना पदाधिकारी गंगा समिति बक्सर, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी एवं अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version