Buxar News: सोनाचूर के खुशबू से गुलजार होगा गांव

प्रखंड के मंगराव पंचायत के संगराव पैक्स गोदाम व नागपुर गांव में कृषि विभाग आत्मा के तरफ से किसान चौपाल लगाया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 3, 2025 5:41 PM
an image

राजपुर. प्रखंड के मंगराव पंचायत के संगराव पैक्स गोदाम व नागपुर गांव में कृषि विभाग आत्मा के तरफ से किसान चौपाल लगाया गया. किसानों को जानकारी देते हुए कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि जलवायु में हो रहे परिवर्तन एवं स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए जलवायु अनुकूल खेती करने की जरूरत है.इस बार सरकार ने बिहार के 38 जिलों में बक्सर जिले को सोनाचूर के लिए चयन किया है. कृषि विशेषज्ञों ने पाया कि बक्सर जिले का सोनाचूर बिहार सहित बाहर में भी अपनी एक अलग खुशबू से पहचान बनाता है. जिस पहचान को बरकरार रखने के लिए इस बार हर गांव में किसानों को सोनाचूर की खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.इस चौपाल के माध्यम से भी किसानों को बताया गया कि सभी किसान अपने किसी खेत के हिस्से में सोनाचूर की खेती जरूर करेंगे. आने वाले दिनों में इसकी खुशबू गांव से विदेश तक होगी. मोटे अनाज पर चर्चा कर कहा कि इस अनाज के खाने से शरीर भी स्वस्थ रहेगा. वहीं जलवायु परिवर्तन से हो रहे भूमिगत जल के दोहन को भी बचाया जा सकता है.सोनाचूर की खेती के लिए लक्ष्य के अनुरूप किसानों को अनुदानित दर पर बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा. खरीफ फसल में धान की खेती करने वाले किसानों को खेती करने से पूर्व खेतों में पानी की मात्रा, खाद का छिड़काव एवं खरपतवार नियंत्रण पर भी जानकारी दी गई. खरपतवार नियंत्रण के लिए इन्होंने बताया कि रासायनिक दवा का छिड़काव के बदले वेस्ट डी कंपोजर का इस्तेमाल करें. जिससे खेतों में अनावश्यक घास सड़कर खाद का काम करेंगे.धान की नर्सरी तैयार करने से पूर्व बीज को सही तरीके से उपचारित कर खेतों में छिड़काव करें. इससे नर्सरी के पौधों की जड़ों में किसी प्रकार की बीमारी लगने की संभावना नहीं रहती है. मानसून पूर्व सक्रियता होने से इस बार झमाझम हो रही बारिश से धान के बिचड़े भी स्वस्थ रहेंगे.तापमान में उतार-चढ़ाव होने पर इसमें कई प्रकार की बीमारी भी लगने की संभावना है. इससे पूर्व किसानों को सचेत रहने की भी जरूरत है.किसी प्रकार की बीमारी लगने पर कृषि वैज्ञानिकों के सलाह पर ही इसमें दवा का छिड़काव करेंगे. इस मौके पर एटीएम योगेश मिश्रा,कृषि समन्वयक संजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह,किसान सलाहकार अनिता कुमारी, किसान रामाकांत यादव,तुफैल अंसारी,राधेश्याम सिंह,अभयनारायण पांडेय, अक्षयवरनाथ पांडेय,प्रेमचंद राम,जितेंद्र सिंह,शंकर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version