buxar news : वार्निंग लेवल के नजदीक पहुंचा गंगा का जल स्तर
buxar news : गंगा नदी के बढ़ते पानी से बाढ़ के खतरे से सहमे तटवर्ती इलाके के लोग, शाम चार बजे महज 71 सेमी चेतावनी बिंदु से दूर था पानी, प्रशासन अलर्ट, बढ़ायी गयी बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगरानी
By SHAILESH KUMAR | July 15, 2025 10:24 PM
बक्सर. गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. उतार-चढ़ाव के साथ तकरीबन एक सप्ताह से पानी बढ़ रहा है. आलम यह है कि गंगा का जल स्तर वार्निंग लेवल के नजदीक पहुंच गया है, जिससे गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ की खतरा सताने लगा है.
आठ घंटे में 10 सेमी बढ़ा गंगा का पानी
गंगा का जल स्तर मंगलवार की पूर्वाह्न 08 बजे 58.51 मीटर था, जो दोपहर 12.00 बजे 58.51 मीटर हो गया. जबकि, शाम 04.00 बजे जल स्तर 58.61 मीटर हो गया था और 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से पानी बढ़ने का क्रम जारी था. गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी से जिला प्रशासन एवं दियारा क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है और बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गयी है.
घट-बढ़ रहा जल स्तर में वृद्धि का दर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .