केसठ. प्रखंड के गांवों में एक बार फिर चोरों का आतंक धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. अब चोर गांवों के घर, देवी देवताओं के मंदिर एवं विद्यालय को निशाना बना रहे हैं. गांवों में चोरी की घटना पुरानी हो चुकी थी. परंतु अब धीरे-धीरे चोरी की घटना गांवों में बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित शिवपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार शिवपुर गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये. गृहस्वामी इंद्रदेव सिंह का परिवार रात को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये. तब तक आधी रात्रि में दीवार के सहारे छत पर चढ़कर चोरों ने आंगन में कूदकर घर से सामान लेकर फरार हो गये. जब रात में गृहस्वामी के परिजनों ने जगा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. जिस घर में परिवार के लोग सोए हुए थे, उस घर का दरवाजा बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था. जिसकी भनक घर के लोगों को नहीं लगी. अज्ञात चोरों ने घर में अलमीरा, बक्सा, अटैची, बैग को तोड़कर उसमें रखा नगद रुपए, आभूषण, कपड़ा समेत अन्य लाखों रुपये की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये. खेत में खुला अटैची और बैग मिला है. चोरी की घटना के बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना मुरार थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है. थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर देगी. वहीं इस चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. मौके पर पहुंचकर पूर्व मुखिया निर्भय निराला ने परिजनों को ढांढस बंधाया और चोरी की घटनाओं को रोकने व मामले को उद्भेदन करने को लेकर मांग किया है.
संबंधित खबर
और खबरें