Buxar News: सत्यदेव गंज से नहीं हटा सब्जी मार्केट, प्रतिदिन लगता है जाम

शहर में जाम की समस्या फुटपाथ का अतिक्रमण है. कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 24, 2025 5:22 PM
an image

बक्सर. शहर में जाम की समस्या फुटपाथ का अतिक्रमण है. कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. किसी रोड में सब्जी दुकानदार तो किसी रोड में अन्य दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपनी दुकानों को सजा रखा है. सत्यदेव गंज रोड के सब्जी दुकानदारों के लिए तो बकायदा वेंडिंग जोन भी बना है. पर वे नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण शिफ्ट नहीं हो सके. जबकि प्रशासन ने इन्हें शिफ्ट कराने की कई बार कोशिश की. यहीं हाल किला मैदान स्थित सब्जी मंडी की है, जिसे अब तक प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हुआ है. जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. एनएच हाइवे से जुड़ा यह सड़क शाम में पूरी तरह जाम हो जाता है. पतली फुटपाथ पर दुकानदार अपनी दुकानें सजा लेते हैं, ऐसे में खरीदारी करने वाले लोग सड़क पर खड़ा होकर खरीदने को विवश हो जाते हैं. जिसके कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है. नप ने अब तक कई बार यहां से सब्जी मंडी हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी है. कई बार हटाने का पूरा प्रयास किया गया पर अब तक सब्जी दुकानें नहीं हटीं. ये दो सब्जी मंडी शहर में जाम का कारण बन रहे हैं. हालांकि इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारी यही बार-बार रट लगाते हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. मगर उसका समाधान नहीं निकाला जाता है.

इन दुकानों को नगर परिषद कार्यालय से सटे परिसर में 76 लाख रुपये की लागत से बने वेडिंग जोन में शिफ्ट किया गया है. मगर आज तक ये दुकानदार यहां सब्जी नहीं लगाये . जिस कारण आवागमन के दौरान लोगों को परेशानी होती है. हालांकि इस मंडी के लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने मंडी के लिए हम सभी दुकानदारों को वेडिंग जोन में भेज दिया, पर वहां मांस, मछली की दुकान होने के कारण लोग सब्जी खरीदने के लिये जाने में कतराते हैं. मांस व मछली की दुकान के कारण सब्जी बेच रहे दुकानदारों ने आपत्ति भी जतायी है. हालांकि विभाग के अनुसार यहां के सब्जी दुकानदारों के लिए अलग से वेडिंग जोन बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version