डुमरांव. डुमरांव अनुमंडल व थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लाइसेंसधारियों के सत्यापन के लिए डुमरांव थाना में तीन दिवसीय शिविर कैंप का आयोजन किया गया है. इस शिविर में सोमवार से बुधवार तक सशस्त्र सत्यापन किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार वैसे लाइसेंस धारी जो पिछले शिविर में अपने सस्त्र का सत्यापन नहीं नहीं करा पाए थे. उस लाइसेंसधारियों के लिए यह अंतिम तीन दिनों के लिए शिविर में मौका दिया गया है. शिविर में पहले दिन अनुमंडल क्षेत्र के 13 लाइसेंस धारी के हथियारों का सत्यापन किया गया था. वही दूसरे दिन मंगलवार को सात हथियारों का सत्यापन किया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी व डुमरांव थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले छूटे सभी लाइसेंस धारियों के सस्त्र का सत्यापन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व वरिय अधिकारियों के निर्देश पर यह तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. उनके द्वारा बताया गया कि शिविर में सत्यापन नहीं करने वाले लाइसेंस धारियों पर शो-काज किया जायेगा एवं साथ ही साथ उनका लाइसेंस भी रद कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें