सिमरी. बुधवार की अहले सुबह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गंगौली सम्मत स्थान से शराब से भरी एक स्काॅर्पियो समेत तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्काॅर्पियो में भारी मात्रा में शराब बलिया से लायी जा रही है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्काॅर्पियो को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 51 पेटी शराब बरामद किया. झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कार्पियो में विभिन्न ब्रांड के शराब की पेटी भरी हुई थी, जिसमें 08 पीएम 345 लीटर, ब्लेंडर्स प्राइड 81 लीटर, रॉयल चैलेंज के 18 लीटर यानी कुल 445 लीटर शराब पुलिस ने जब्त की. गिरफ्तार धंधेबाज सारण जिला के ओडलाही गांव निवासी राजेश कुमार सिंह एवं राजापुर नौरंग राय के डेरा निवासी गोलू पासवान व अनुज पासवान बताए जाते हैं. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ शराबबंदी कानून अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें