तेज रफ्तार बाइक सवार ने किसान की ले ली जान, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप सागर गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक घटना घट गयी.

By AMLESH PRASAD | July 28, 2025 10:16 PM
an image

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप सागर गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक घटना घट गयी. आरा-बक्सर फोरलेन पर प्रताप सागर गांव के समीप रविवार की देर रात्रि करीब 10 बजे एक जबरदस्त दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक 64 वर्षीय किसान की जान चली गयी. मृतक की पहचान रामाशंकर यादव के रूप में हुई है, जो प्रताप सागर के रहने वाले थे और वो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार चलाते थे. घटना उस समय की बताई जा रही है जब रामाशंकर यादव अपने घर के बाहर फोरलेन के किनारे रात में खड़े थे. सूत्रों के अनुसार, एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि रामाशंकर यादव मौके पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों कि मदद से परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत सदर अस्पताल में ही हो गयी. दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर ली. साथ ही दोनों बाइक सवारों को पुलिस हिरासत में ले लिया. इनमें से एक युवक की भी घायल हो गया है, जिसकी स्थित गंभीर बतायी जा रही है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रताप सागर गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है. रामाशंकर यादव अपने पीछे पत्नी के साथ पांच पुत्रों को छोड़ गये हैं. ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से फोरलेन पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गयी है, ताकि आनेवाले भविष्य में इस तरह की हादसे न हों. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बाइक की टक्कर से प्रताप सागर में एक युवक की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ‎ ‎

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version