जलजमाव से शिवभक्तों की हुई परेशानी

सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में शिव भक्तों के लिए फजीहत भरा था. दोपहर की हुई लगातार बारिश में नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गयी.

By AMLESH PRASAD | July 28, 2025 10:13 PM
an image

ब्रह्मपुर. सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में शिव भक्तों के लिए फजीहत भरा था. दोपहर की हुई लगातार बारिश में नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गयी. हालात यह हो गया कि नाला नाली जाम होने से पूरा सड़क ही जलमग्न हो गया था. बारिश के पानी में सीवर का मलजल मिल गया था. इससे कांवरियाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कांवरिया मार्ग को सुगम बनाने के सरकारी दावे बारिश में खोखले साबित हुए. सोमवार की रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण मंदिर मार्ग की हालत बद से बदतर हो गयी. जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ कांवरियों के लिए कठिनाई और जोखिम का सबब बन गया. कांवरियों को फिसलने का डर बना रहा. कीचड़ एवं जलजमाव के कारण कांवरियों के चलने की रफ्तार धीमी पड़ गयी. सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को हर कदम संभलकर रखना पड़ रहा था.

काम न आयी सक्षम मशीन, कांवरियों की रफ्तार हुई धीमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version