डुमरांव. बुधवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन बारिश के रूकते ही लोगों की परेशानी उमसभरी गर्मी से बढ़ गयी. वहीं बारिश के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. लोगों ने बताया कि दोपहर में एकाएक मौसम बदलाव के बीच कई जगहों पर कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई. जिसके कुछ देर बाद ही उमसभरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. करूअज गांव के बिजली उपभोक्ता बीरेंद्र सिंह मौर्य, नंद जी सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली गुल होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशानी उठानी पड़ी, लोगों ने बताया कि बिजली की स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं है. दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है. वहीं कभी घंटों बिजली गुल रहती है. जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने कहा कि जब पूरे इलाके में बिजली का नंगा तार होता था तो मौसम बदलाव के बाद भी बिजली रहती थी, जबकि अब बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सभी जगहों पर कपर वायर भी लगाया गया फिर भी बिजली की समस्या से बिजली उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही है. वहीं किसानों ने बताया कि इस बारिश से अभी तक किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है. जब तक पूरे इलाके में झमाझम बारिश नहीं होती तब तक खेतों में पानी लगेगा, जब कि रोहिणी नक्षत्र में किसानों को धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की सख्त जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें