Buxar News: पोल्ट्री फार्म से ढाई क्विंटल मुर्गा व इलेक्ट्रॉनिक कांटे की हुई चोरी
थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के नजदीक गंज संकरी मौजा स्थित पोल्ट्री फार्म से ढाई क्विंटल मुर्गा व इलेक्ट्रिक कांटा की चोरी हो गया है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 27, 2025 9:17 PM
राजपुर
. थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के नजदीक गंज संकरी मौजा स्थित पोल्ट्री फार्म से ढाई क्विंटल मुर्गा व इलेक्ट्रिक कांटा की चोरी हो गया है. जिस संबंध में पोल्ट्री फार्म के प्रोपराइटर मदन कुमार यादव ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दिए गए आवेदन के अनुसार प्रतिदिन की तरह सोमवार की देर शाम भी यह अपने पोल्ट्री फार्म पर पहुंचकर सभी मुर्गा को चारा पानी दिया. इसके बाद बगल में ही अपने आवास में जाकर सो गए. देर रात सुनसान होने के बाद जगकर पोल्ट्री फार्म के पिछले हिस्से में पहुंचकर तार की जाली को तोड़कर इसमें मौजूद मुर्गा एवं रखा गया इलेक्ट्रिक तराजू की चोरी कर लिया. मंगलवार की सुबह जब पुनः मुर्गों की चारा पानी के लिए गया तो पीछे का तार का जाली टूटा हुआ था. अधिकतर मुर्गे इसमें से गायब थे. जिसकी खोजबीन के लिए आसपास के कई जगह पर पता किया गया. कहीं इसका पता नहीं चला. आवेदन मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.अपर थाना अध्यक्ष रोशन अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही इसकी गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .