डुमरांव. मंगलवार की सुबह कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय नहर पुल के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. मृतकों की पहचान बसगतिया गांव निवासी राजकुमार गोंड के बेटे अभय कुमार उर्फ फागू और मनोज गोंड के पुत्र विकास उर्फ सत्या के रूप में की गयी है. इस घटना को लेकर पूरे गांव को गहरे शोक में डूब गया. अभय कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और परिवार की सारी उम्मीदें उसी से जुड़ी थीं. बताया जाता है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पास के पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे, तभी यह भयावह हादसा कोरानसराय नहर पुल के पास घटित हुआ. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज गति में था और चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. जिससे बाइक को इतनी तेज टक्कर लगी कि युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. जैसे ही यह खबर गांव तक पहुंची, परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर घंटों तक जाम कर रखा. घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. उन्होंने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर यातायात को बहाल कराया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रक के मालिक और चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही से ऐसे हादसे हो रहे हैं. इधर इस हादसे से पूरे बासगीतिया गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषी चालक को अविलंब गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
संबंधित खबर
और खबरें