बक्सर. रेलवे सुरक्षा बल दानापुर मण्डल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों का नाम ऋषिकेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय विनोद कुमार साकिन डुमरी वार्ड नंबर 12 थाना सिमरी जिला बक्सर तथा प्रेमचंद कुमार उम्र 22 वर्ष पेसर प्रहलाद राय साकिन उद्यानगंज थाना कृष्णा ब्रह्म जिला बक्सर का बताया जाता है. इनके पास से चोरी की संपत्ति तथा ब्लेड को मौके से जप्त किया गया तथा अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, आरक्षी राहुल यादव तथा प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल हैं. यह गिरफ्तारी गाड़ी संख्या 01665 से बक्सर स्टेशन पर किया गया है. आगे भी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर का ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यह अभियान जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें