डुमरांव में सर्पदंश से दो की मौत, दोनों परिवार में मचा कोहराम

डुमरांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 लालगंज कड़वी स्थित बुधवार को सर्पदंश से एक महिला सहित दो लोगों की मौत एक साथ हो गयी है.

By AMLESH PRASAD | July 9, 2025 9:40 PM
an image

डुमरांव. डुमरांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 लालगंज कड़वी स्थित बुधवार को सर्पदंश से एक महिला सहित दो लोगों की मौत एक साथ हो गयी है. घटना के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है, वही आस-पास के लोगों में विषैले जीव जंतुओं के भय से लोग सहमे है. मृतकों में नमी राय उम्र 25 वर्ष, पिता मोहन राय तथा रीता देवी उम्र 30 वर्ष, पति कमलेश राय के साथ दो लोग शामिल हैं. दोनों एक ही समुदाय के अगल-बगल रहने वाले बताए जा रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा दोनों परिवारों के लोगों को सांत्वना दिए, वहीं जिले के चर्चित स्नैक रेस्क्यूवर हरिओम चौबे उक्त सर्प को रेस्क्यू करने डुमरांव लालगंज स्थित घर पहुंचे, लेकिन घंटो की तलाश के बावजूद सांप का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद वे भी खाली हाथ वहां से लौट गये. किसी को नहीं हो सकी सर्पदंश की जानकारी : मिली जानकारी के अनुसार दोनों का घर आसपास ही है तथा दोनों के बीच में एक छोटी सी दीवार है. मोहल्ले वासियों ने बताया कि अहले सुबह करीब तीन बजे एक करैत सांप ने पहले नमी राय को दंश लिया. उसके बाद दीवार के उस पार अपने कमरे में सो रही रीता देवी को भी दंश लिया. उनके परिवार वालों के अनुसार दोनों में से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो पाई कि उन्हें सांप ने काटा है. मृतक नमी के पिता मोहन ने बताया कि उसे लगा कि उसे छिपकली ने काटी है तथा वह घर में बिना किसी को कुछ बताये बाहर निकला तथा एक दोस्त से बाइक लेकर कंजिया धाम झाड़ फूंक करवाने निकल गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसने अपने दोस्तों को फोन कर बताया कि मुझे सांप ने काट लिया है तथा अब मेरी तबीयत बहुत खराब हो रही है. इसके बाद उसके दोस्त उसके घरवालों को जानकारी दिए तथा घरवालों के साथ कंजिया पहुंच उसे लेकर प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया. वही दूसरी तरफ रीता देवी को कुछ आभास नहीं हो पाया था, लेकिन अहले सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने तबीयत खराब होने की जानकारी अपने घर वालों को दी. इसके बाद घर वाले उसे स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल चले गए. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत सदर अस्पताल में ही हो गयी. अस्पताल में ही घर वालों को जानकारी मिली कि उसे किसी विषैले जीव ने काटा है. इसके बाद घरवालों ने उसे लेकर प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल गए, अस्पताल जाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों को करैत सांप ने काटा है. कुछ देर के अंतराल पर ही दोनों शवों को घर पर लाया गया तथा घटना की जानकारी डुमरांव थाना के पुलिस को दी गयी. शव आते ही घरवालों के चीत्कार से पूरे मुहल्ले गमगीन हो गया. घटना के बाद से कड़वी मुहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मजदूरी कर चलाता था परिवार : बताया जाता है कि दोनों काफी गरीब परिवार से है तथा दोनों परिवारों के जीविका का मुख्य साधन मजदूरी है. मृत होने वाले नमी खुद मजदूरी करता था, जबकि उसके पिता भी ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. जबकि दूसरी मृतक रीता के पति कमलेश राय भी मजदूरी कर अपना परिवार चलता है. मृतका रीता के दो बच्चे है. बड़े बेटे शिवम की उम्र करीब आठ वर्ष तथा छोटे बेटा सिंटू पांच वर्ष का है. अंधविश्वास में पुनः दोबारा ले गये कंजिया धाम : आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं. अंधविश्वास की जड़े कितनी मजबूत है, इस इस घटना से समझा जा सकता है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डुमरांव विधायक के अलावे अन्य सामाजिक समाज से जुड़े लोगों ने दोनों परिवारों को पोस्टमार्टम कराने की राय दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची थी तथा एक मृतक नमी का अभी पंचनामा कर ही रही थी कि अचानक दोनों के घरवाले चमत्कार की आश में कजियां ले जाने की जिद करने लगे तथा पुलिस के लाख समझाने के बावजूद दोनों शव को एक पिकअप पर लाद कजियां ले गये, लेकिन वहां पर भी, भी किसी तरह का चमत्कार नहीं हुआ. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास में फंसे हुए हैं. यदि समय रहते ही दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज हुआ होता तो शायद ये लोग बच जाते लेकिन झाड़-फूंक के चक्कर में दोनों लोग अपनी जान गंवा बैठे. उन्होंने कहा कि परिवार वालों को लाख समझाने के बाद भी दोबारा कंजिया धाम जाने के लिए जीद पर अड़े थे. कंजिया धाम से आने के बाद दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version