गंगा ने छीन ली दो मासूम जिंदगियां! नहाने गए दो स्कूली बच्चों की डूबने से मौत, परिवारों में मचा कोहराम

Bihar News: बक्सर के सोमेश्वर स्थान स्थित गंगा घाट पर बुधवार शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। नहाने के दौरान दो स्कूली छात्र नदी में डूब गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय फरहान और 12 वर्षीय शाहजैब के रूप में हुई, जो खेलने के बहाने घर से निकले थे.

By Abhinandan Pandey | February 27, 2025 1:14 PM
an image

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के सोमेश्वर स्थान स्थित गंगा घाट पर बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया. नहाने के दौरान दो मासूम स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नई बाजार वार्ड नंबर-4 के 13 वर्षीय फरहान उर्फ रेहान और 12 वर्षीय शाहजैब हुसैन के रूप में हुई है. फरहान एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था और शाहजैब चौथी कक्षा में पढ़ाई करता था.

खेलने निकले थे, घर नहीं लौटे

परिवार के मुताबिक, दोनों बच्चे बुधवार शाम साइकिल लेकर खेलने के बहाने घर से निकले थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि वे गंगा घाट तक जाएंगे. जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने महाशिवरात्रि मेले और अन्य जगहों पर तलाश शुरू की. इसी बीच गंगा में दो बच्चों के डूबने की खबर मिली, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया.

स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में उन्हें बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रात में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद एक्शन में BJP! 4 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी पर अंतिम मुहर

मुआवजे की उठी मांग, प्रशासन ने दिया आश्वासन

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है. गुरुवार सुबह गमगीन माहौल में बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version