खेलने निकले थे, घर नहीं लौटे
परिवार के मुताबिक, दोनों बच्चे बुधवार शाम साइकिल लेकर खेलने के बहाने घर से निकले थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि वे गंगा घाट तक जाएंगे. जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने महाशिवरात्रि मेले और अन्य जगहों पर तलाश शुरू की. इसी बीच गंगा में दो बच्चों के डूबने की खबर मिली, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में उन्हें बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रात में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
Also Read: दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद एक्शन में BJP! 4 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी पर अंतिम मुहर
मुआवजे की उठी मांग, प्रशासन ने दिया आश्वासन
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है. गुरुवार सुबह गमगीन माहौल में बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें