Buxar News: शराब लदी वाहन के साथ पकड़े गये दो तस्कर
उतर प्रदेश व बिहार की सीमा को जोड़ने वाला गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 27, 2025 8:28 PM
बक्सर .
उतर प्रदेश व बिहार की सीमा को जोड़ने वाला गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मद्य निषेध विभाग की टीम को यह कामयाबी शनिवार की देर रात मिली. उनके पास से शराब लदी एक कार बरामद की गई. पुलिस ने शराब व कार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों की पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के शुम्मा निवासी इंदल शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा एवंं उसी थाना के बेलाही निवासी सुरेन्द्र साव का पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 84.75 लीटर है. जिसमें विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब है. उन्होंने बताया कि शराब लेकर कार सवार तस्कर यूपी की ओर से आ रहे थे. जिसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी. चेकपोस्ट पर पहुंचते ही कार को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें शराब मिलने के बाद ड्राइवर समेत दो तस्करों को पकड़ लिया गया और उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .