Buxar News: नप उपचुनाव में खुला नामांकन का खाता, दो महिलाओं ने भरा पर्चा

नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के खाता खुल गए.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 3, 2025 9:20 PM
an image

बक्सर

. नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के खाता खुल गए. सदर अनुमंडल कार्यालय में अलग-अलग पदों के लिए दो नामांकन दाखिल किए गए. जिसमें उप मुख्य पार्षद पद के लिए बेबी देवी एवं वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद पद हेतु हीना परवीन शामिल हैं. पांडेयपट्टी की रहने वाली बेबी देवी ने पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचकर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन-प्रपत्र सौंपा. इस दौरान उनके समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था. वही शहर के गजाधरगंज मुहल्ले की रहने वाली हीना परवीन ने वार्ड संख्या 20 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके. कुल 42 वार्डों वाले बक्सर नगर परिषद में पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 20 के तत्कालीन वार्ड पार्षद की मौत के चलते यह सीट रिक्त हो गया था. जबकि उप मुख्य पार्षद का पद निवर्तमान प्रतिनिधि द्वारा इस्तीफा के कारण खाली है. उप मुख्य पार्षद का सीट भी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. दोनों पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू है. जिसकी अंतिम तिथि 5 जून है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version