Buxar News: नाइट कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट पर यूपी की सायर टीम ने जमाया कब्जा
साहनी क्रिकेट क्लब रामजियावन गंज बक्सर के तत्वावधान में नाईट कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 29, 2025 5:30 PM
चौसा
: साहनी क्रिकेट क्लब रामजियावन गंज बक्सर के तत्वावधान में नाईट कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया. इसमें कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें चार उत्तर प्रदेश की और चार बिहार की टीमें शामिल रहीं. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की सायर गाजीपुर की टीम ने बाजी मार टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. खिताबी मुकाबले में सायर गाजीपुर और रामजियावन गंज बक्सर के बीच खेला गया. रामजियावन गंज के कप्तान कमलेश साहनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. सायर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए. सायर की ओर से वीरेंद्र ने 25 गेंदों में 41 रन और पवन ने 19 गेंदों में 30 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, रामजियावन गंज की गेंदबाजी कमजोर रही, जिसमें चंदन ने 02 ओवर में 12 रन देकर 01 विकेट लिया, पंकज ने 31 रन, आदित्य ने 23 रन और सोनू ने 20 रन लुटाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामजियावन गंज की टीम 08 ओवर में 05 विकेट पर केवल 44 रन ही बना पाई. टीम की ओर से अनीश साहनी ने 18 रन और रोहित साहनी ने 12 रन का योगदान दिया. इस तरह सायर गाजीपुर की टीम ने 42 रन से मुकाबला जीत लिया. इससे पहले खिताबी मुकाबला का उद्घाटन ग्राम पंचायत कमरपुर मिश्रवलिया के समाजसेवी अरविंद शुक्ल उर्फ रिंकू बाबा ने फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. और विजेता टीम को विनर ट्रॉफी प्रदान किया. टूर्नामेंट के आयोजन में कमलेश साहनी, जितेंद्र साहनी, सोनू राय, योगेंद्र साहनी, राकेश साहनी, राम जपू साहनी, आशीष साहनी, विनोद साहनी, सोनू साहनी, अनीश साहनी, बैजू साहनी, मुन्ना साहनी, छथु साहनी, बादल साहनी, प्रदीप साहनी, रामाशीष साहनी, रामा साहनी, राजन साहनी, अंगराहित साहनी, जयप्रकाश साहनी, किरानी साहनी, बनारसी साहनी, नल साहनी, गुड्डू साहनी, राहुल साहनी, शेम्पू साहनी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .