Bihar Teacher: ई-शिक्षा कोष एप का खामियाजा भुगत रहे उर्दू शिक्षक, छुट्टी के दिन भी हो जा रहे अनुपस्थित
Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों के लिए अक्टूबर से ई-शिक्षाकोश पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है और उसी आधार पर वेतन भी दिया जाएगा. लेकिन ई-शिक्षाकोश ऐप उर्दू स्कूल के शिक्षकों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. जानिए कैसे...
By Anand Shekhar | October 27, 2024 7:05 PM
Bihar Teacher: बिहार में सभी शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अक्टूबर से ई-शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन इससे उर्दू स्कूलों के शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. वजह यह है कि उर्दू स्कूल रविवार को खुले रहते हैं और शुक्रवार को बंद रहते हैं. इसलिए रविवार को उनकी उपस्थिति नहीं बनती और शुक्रवार को ऐप में उर्दू स्कूलों के शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है.
कारण बताओ नोटिस जारी
ऐसे में अब बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड के सभी छह उर्दू विद्यालयों के शिक्षकों को अनुपस्थित रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह कारण बताओ नोटिस बीईईओ की ओर से 4 और 18 अक्टूबर को अनुपस्थित रहने के लिए जारी किया गया है.
अगले महीने से दूर हो जाएगी समस्या
इस संबंध में बीईईओ नावानगर सुरेश प्रसाद ने बताया कि ई-शिक्षाकोश एप में उर्दू विद्यालयों के लिए शुक्रवार की छुट्टी का उल्लेख नहीं किया गया है. जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इसकी जानकारी जिला को दे दी गई है. साथ ही जिला की ओर से राज्य को भी पत्र लिखा गया है, अगले महीने से सब ठीक हो जाएगा.
इस संबंध में उर्दू शिक्षक संघ बक्सर के संयोजक मुमताज अली ने बताया कि शुक्रवार को उर्दू विद्यालयों में अवकाश दर्ज नहीं है, जिसके कारण पूरे जिले के उर्दू शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. साथ ही रविवार को अवकाश होने के कारण हाजिरी भी नहीं बनाई जा रही है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .