Buxar News: पेयजल की बढ़ने लगी समस्या सब्जी की खेती हुई प्रभावित

प्रखंड के विभिन्न गांव में भूमिगत जल स्तर 14 फुट नीचे खिसक गया है. जलवायु में हो रहे परिवर्तन एवं बढ़ते तापमान से क्षेत्र के विभिन्न गांव में बड़े-बड़े तालाब पोखर अब सूख गए हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 10, 2025 5:11 PM
feature

राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में भूमिगत जल स्तर 14 फुट नीचे खिसक गया है. जलवायु में हो रहे परिवर्तन एवं बढ़ते तापमान से क्षेत्र के विभिन्न गांव में बड़े-बड़े तालाब पोखर अब सूख गए हैं. खुले में घूमने वाले जंगली हिरण, नीलगाय व अन्य पशु पक्षियों को काफी परेशानी हो रही है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के किसान मिथिलेश पासवान, मनोज कुमार सिंह, मदन सिंह अंकित सिंह ने बताया कि भूमिगत जल स्तर नीचे हो जाने से लगभग 15 फुट नीचे चेंबर में इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं. लू का कहर तेज होने से दो दिन में ही सब्जी की सिंचाई की जा रही है. सब्जियों पर लगने वाला फूल तेज धूप एवं लू के कहर से झुलस जा रहा है. पहले तालाब एवं पोखरा में पानी भरा रहता था. लोग अपने पशुओं को धोने के लिए यहां ले आते थे. अब पानी सूख जाने से पशु भी घर में रहते हैं. वर्ष 2022 में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे हो जाने से किसान काफी परेशान हो गए थे. पानी की कम उपलब्धता होने से क्षेत्र के किसानों ने मेंथा जैसे फसलों की खेती करना ही छोड़ दिया है. मेंथा की खेती के लिए सरकार ने भले ही प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था. खेती नहीं होने से यह योजना भी कागजों पर ही सिमट कर रह गयी. बारिश भी सामान्य से कम होने से पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से फसलों की सिंचाई लगातार बोरिंग से की गयी. लगातार नीचे हो रहे भूमिगत जल स्तर से परेशानी बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहराने लगा है. मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुंच रहा है. जिन वार्डों में यह योजना बंद है. वहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version