Buxar News: सीआइएसएफ जवानों ने निकाली गयी रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक

केंद्र सरकार की फिट इंडिया मुहिम के तहत रविवार को सीआइएसएफ यूनिट बीटीपीपी बक्सर द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 27, 2025 5:17 PM
an image

चौसा.

केंद्र सरकार की फिट इंडिया मुहिम के तहत रविवार को सीआइएसएफ यूनिट बीटीपीपी बक्सर द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी के नेतृत्व में निकली उक्त जागरूकता रैली में सीआइएसएफ बल के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साइकिल रैली सीआइएसएफ यूनिट परिसर से शुरू होकर बेचनपुरवा तक गयी और फिर वापस यूनिट परिसर में समाप्त हुई. इस रैली के माध्यम से जवानों ने न केवल अपनी फिटनेस का परिचय दिया बल्कि ग्रामीणों को नियमित व्यायाम और शारीरिक सक्रियता के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी ने कहा कि सीआइएसएफ न सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है, बल्कि समाज को भी स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाती है. साइकिल चलाना एक आसान और कारगर तरीका है, जिससे लोग स्वस्थ रह सकते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया और इस पहल की सराहना की. सीआइएसएफ द्वारा भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की योजना बनाई जा रही है, ताकि समाज को फिट इंडिया अभियान से और गहराई से जोड़ा जा सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version