Viral Video: बिहार में ट्रक ड्राइवर को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते अफसर, वीडियो हो रहा खूब वायरल

SDO Viral Video: बक्सर के डुमरांव में निरीक्षण के दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने बालू लदे ट्रक को रोककर कागज मांगे और बहस में चालक को थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो वायरल होते ही अफसर‑ड्राइवर विवाद गरमा गया और प्रशासन पर कार्रवाई के सवाल उठ खड़े हुए.

By Abhinandan Pandey | May 19, 2025 2:10 PM
an image

SDO Viral Video: तटबंध और पेयजल परियोजना का निरीक्षण कर रहे बक्सर के एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. जिसमें वे बालू लदे ट्रक के चालक को सड़क पर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिमरी प्रखंड के महरौरा–बूढ़ी गंडक बांध मार्ग की बताई जा रही है.

वीडियो में देखिए कैसे थप्पड़ जड़ रहे हैं अधिकारी

दोपहर क़रीब 12 बजे निरीक्षण दल सड़क किनारे पहुंचा तो अधिकारी की नज़र निर्माणाधीन तटबन्ध की बाजू से गुजर रहे यूपी नंबर के ट्रक (UP 53 AB ####) पर पड़ी. अफ़सर ने हाथ उठाकर ड्राइवर को रोककर कागज़ात मांगे. चश्मदीदों के अनुसार, ड्राइवर ने कागजात पेश किए. लेकिन यह सुनते ही कि वह “नेशनल हाइवे छोड़कर ग्रामीण सड़क से जा रहा है”, एसडीओ भड़क उठे. कैमरे में कैद वीडियो में वे चालक को उतरने का इशारा करते, फिर थप्पड़ जड़ते साफ दिख रहे हैं.

Also Read: पटना से दिल्ली‑मुंबई‑पुरी जाने के लिए मिलेगी तुरंत सीट, रेलवे ने चलाया 16 समर स्पेशल ट्रेनें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version