Buxar News: दावा आपत्ति के लिए विशेष कैंप में हो सकते हैं मतदाता सूची में शामिल

विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची का एक अगस्त को प्रकाशन के बाद दो अगस्त को डीएम डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा बक्सर प्रखंड के कल्याण भवन में दावा आपत्ति हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 3, 2025 5:36 PM
an image

बक्सर. विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची का एक अगस्त को प्रकाशन के बाद दो अगस्त को डीएम डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा बक्सर प्रखंड के कल्याण भवन में दावा आपत्ति हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया. उस कैंप का शनिवार को डां विद्यानंद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर विशेष कैम्प का शुभारंभ किया गया. डीएम ने बताया कि मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन होने के उपरांत दो अगस्त से दावा आपत्ति लेने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. सभी प्रखंडों एवं नगर परिषद कार्यालयों में विशेष कैंप बनाया गया है. जिन निर्वाचकों का नाम मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण में किसी कारणवश छूट गया है या नये मतदाता के रूप में मतदाता सूची में शामिल होना चाहते है. वैसे सभी आवेदक दो अगस्त से एक सितंबर तक अपने मतदान केंद्र पर मतदान स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ द्वारा या प्रखंड कार्यालय व नगरपरिषद कार्यालयों में लगे विशेष कैंपों में जाकर अपना नाम जुड़वा सकते है. उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर दिपांकर कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर सदर साधु शरणं पांडे , बीएलओ एवं सुपरवाइजर शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version