डुमरांव में इवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का उद्घाटन, मतदाताओं ने किया अभ्यास मतदान

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान की शुरुआत एक अहम कदम से की है.

By AMLESH PRASAD | July 16, 2025 8:53 PM
an image

डुमरांव़ लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान की शुरुआत एक अहम कदम से की है. डुमरांव अनुमंडल में इवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया. इस केंद्र के माध्यम से आम मतदाताओं को इवीएम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान डॉ. विद्यानंद सिंह ने उपस्थित नागरिकों को एक-एक करके स्वयं इवीएम पर वोट डालने का अभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हर मतदाता को मतदान की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत होना चाहिए. यह केंद्र इसी उद्देश्य से स्थापित किया गया है ताकि लोगों में किसी भी प्रकार की भ्रांति या संशय न रहे. यह डेमोंसट्रेशन सेंटर विशेष रूप से 199-ब्रह्मपुर एवं 201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को ध्यान में रखकर डुमरांव अनुमंडल में स्थापित किया गया है. वहीं 200-बक्सर एवं 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए इवीएम सेंटर अनुमंडल कार्यालय, बक्सर में स्थापित किया गया है. ये दोनों केंद्र बिहार विधान सभा चुनाव 2025 की घोषणा तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की कि वे इस डेमोंसट्रेशन सेंटर का लाभ उठाएं और अपने परिवार व आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करे. डॉ विद्यानंद सिंह ने यह भी कहा कि इवीएम से मतदान करना न केवल सरल है, बल्कि पूरी तरह से पारदर्शी और विश्वसनीय भी है. हमारी कोशिश है कि हर मतदाता आत्मविश्वास के साथ वोट देने के लिए तैयार हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version