नावानगर. कस्तूरबा आवासीय होस्टल की छात्राओं द्वारा कुदाल से सड़क किनारे कचरा हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वार्डन से जब जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा ने पूछा कि छात्राओं से कचरा क्यों फेकवाया जा रहा है. तब वार्डन ने बताया कि सफाई कर्मी नहीं है. इसको लेकर सत्यानंद कुशवाहा द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नावानगर से इसकी शिकायत की गयी है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई के लिए अभिभावकों द्वारा भेजा जाता है न कि सफाई जैसे काम कराने के लिए. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम बिहारी प्रसाद द्वारा आवासीय परिसर में पहुंच कर जांच किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें