Video: सीएम नीतीश के जाते ही बक्सर में फूल-गमले लूटने की मची होड़, प्रगति यात्रा के दौरान दिखा अजब नजारा…
Pragati Yatra Video: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे हुए थे. लेकिन उनके वहां से लौटने के बाद गजब नजारा देखने को मिला. इसका वायरल वीडियो देखिए...
By Anand Shekhar | February 15, 2025 7:25 PM
Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले को 476.02 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. उन्होंने 73 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके तहत 350.13 करोड़ रुपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन और 125.89 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास किया. लेकिन प्रगति यात्रा के दौरान यहां एक गजब नजारा देखने को मिला. बक्सर सर्किट हाउस से जैसे ही मुख्यमंत्री निकले, लोग गमलों में लगे फूलों के पौधे लेकर भागने लगे.
देखते-देखते गायब हो गए गमले
दरअसल, सीएम नीतीश के आगमन को लेकर बक्सर सर्किट हाउस आने-जाने के रास्ते में जिला प्रशासन की ओर से गमले रखे गए थे. इनमें खूबसूरत फूल और पौधे लगाए गए थे. लेकिन जैसे ही सीएम नीतीश आराम करने के बाद सर्किट हाउस से बाहर निकले, वहां मौजूद बच्चे और महिलाएं गमले लेकर भागने लगे. इससे पहले कि अधिकारी कुछ समझ पाते, कुछ ही देर में रास्ते से सारे गमले गायब हो गए. यह सब सीएम नीतीश के लौटने के बाद हुआ.
बक्सर में प्रगति यात्रा के दौरान की गई प्रमुख घोषणा
ज्योति चौक से बक्सर गोलंबर पथ का चौड़ीकरण कार्य.
बक्सर-कोइलवर तटबंध का कालीकरण एवं सड़क निर्माण.
कांव नदी पर मलई बराज का कार्य पूरा किया जाएगा.
आईटीआई मैदान में खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा.
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग-922 से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर एवं बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य.
बक्सर शहर में ऑडिटोरियम का निर्माण.
भोजपुर सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य.
बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य.
धनसोई बाजार बाइपास पथ का निर्माण.
बक्सर सदर, सिमरी, चौसा, चौगाई एवं कैसठ प्रखंडों में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण.
एनएच-922 से चक्की गांव होते हुए जनेश्वर मिश्र गंगा सेतु तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जाएगा.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .