Buxar News: शादी करने हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, 14 लाख देकर मंगवाया, हजारों लोग देखने पहुंच गए

Viral Video: संजय कुशवाहा के बेटे अमित कुमार की बारात कृष्णब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवजी सिंह के पुत्री के साथ शादी हुई. इस शादी में अमित कुमार हेलीकॉप्टर से दुल्हन के घर पहुंचे. गांव में हेलिकॉप्टर को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गयी.

By Paritosh Shahi | March 3, 2025 1:40 PM
an image

Viral Video: शादी का सीजन चल रहा है. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग नया-नया तरीका अपनाते हैं. समय के साथ शादियों के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बहुत पहले दुल्हन पालकी में विदा होती थी, लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल रहा है. अब दूल्हे राजा गाड़ियों की बजाय हेलीकॉप्टर से बरात लेकर जाने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले का है. जहां एक दूल्हा हेलिकॉप्टर में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. जिले के ब्रह्मपुर नगर पंचायत के रहने वाले अमित कुमार अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे, इस लिए उन्होंने 14 लाख रुपए खर्च कर के हेलिकॉप्टर मंगाया और उसकी लैंडिंग सीधे हाई स्कूल के कराई. हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हा रथ से घर तक गए. दरवाजे पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अमित कुमार की आरती उतारी गई. इसके बाद शादी की रस्में शुरू की गई. हेलिकॉप्टर 12 घंटे तक गांव में खड़ा रहा और उसकी सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. शादी संपन्न होने के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई. देखें Video:

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version