निजी जमीन पर तालाब की हुई खुदाई से जल-जीवन-हरियाली को मिलेगी गति

प्रखंड के किसी भी गांव में अगर कोई किसान अपनी निजी जमीन पर तालाब की खुदाई कराना चाहते हैं तो उन्हें भूमि संरक्षण विभाग के तरफ से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | May 17, 2025 10:11 PM
an image

राजपुर. प्रखंड के किसी भी गांव में अगर कोई किसान अपनी निजी जमीन पर तालाब की खुदाई कराना चाहते हैं तो उन्हें भूमि संरक्षण विभाग के तरफ से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. जिस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ नियम के तहत भरखरा गांव निवासी किसान शंकर पांडेय के खेत में राज्य योजना एवं जल जीवन हरियाली योजना मिशन टू के तहत जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई की गई है. इस तालाब की खुदाई हो जाने से गिरते भू जल स्तर पर रोक लगेगी. साथ ही यह जल जीवन हरियाली के लिए एक सार्थक गति भी मिलेगा. अन्य किसानों के बीच जागरूकता भी आएगी जो आने वाले दिनों में किसान इसका लाभ ले सकते हैं. फिलहाल भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से आए सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पदाधिकारी कुमारी संजू लता,जेई मोहम्मद तबरेज ने तालाब का जांच पड़ताल किया. इन्होंने बताया कि तालाब की खुदाई होने के बाद इन्हें 90% अनुदान दिया जायेगा. निर्माण होने वाले तालाबों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. 150 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और आठ फीट गहरा तालाब बनाना है. जिसमें प्रत्येक तालाब के निर्माण पर लागत खर्च लगभग दो लाख 56 हजार रुपये आयेगे. इसके लिए करीब 25 कट्ठा जमीन की जरूरत पड़ेगी. जबकि दूसरा 100 फीट चौड़ा और 66 फीट लंबा और 10 फीट गहरा तालाब बनेगा. इस तालाब के लिए लगभग एक लाख 60 हजार रुपए खर्च होगा. इसके लिए करीब 16 कट्ठा जमीन चाहिए. इस योजना के तहत आहरों का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा. फिलहाल जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. उसके स्थल जांच के बाद सभी नियम एवं शर्तों के अनुसार भूमि संरक्षण विभाग के तरफ से तालाब की खुदाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version