Buxar News: सड़क किनारे नाले का निर्माण नहीं होने से जलजमाव

प्रखंड क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म–टुडीगंज स्टेशन रोड पर नाले का निर्माण अब तक नहीं हो पाने के कारण हर बारिश के बाद सड़क पर भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 26, 2025 9:39 PM
an image

डुमरांव

. प्रखंड क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म–टुडीगंज स्टेशन रोड पर नाले का निर्माण अब तक नहीं हो पाने के कारण हर बारिश के बाद सड़क पर भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यह जलजमाव स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी गंभीर परेशानी का कारण बन गया है. सड़क से गुजरना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. करीब एक किलोमीटर लंबी इस मुख्य सड़क पर अभी तक नाले की व्यवस्था नहीं की गई है. यह वही सड़क है जो एनएच-922 पटना-बक्सर मुख्य मार्ग से कटकर कृष्णाब्रह्म, टुडीगंज सहित दर्जनों गांवों को स्टेशन से जोड़ती है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version